स्त्री सशक्तिकरण के आह्वान के साथ महानगर में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 22वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन महानायक अमिताभ बच्चन ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंंने फिल्मों में महिला सशक्तिकरण का उल्लेख किया और इसे विकास के लिए अनिवार्य बताया। इस अवसर पर उनके साथ जया बच्चन, शाहरुख खान, संजय दत्त, अभिनेत्री काजोल तथा परिणति चोपड़ा भी उपस्थित थीं।
बंगाल के ब्रांड अम्बास्डर शाहरुख ने कहा कि वे बंगाल के ब्रांड अम्बास्डर हैं इसलिए फिल्म समारोह में हिस्सा लेना उनकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बांग्ला में अपनी बात रखी और सभी पर अपना जादू चला दिया। जया बच्चन ने भी बांग्ला में भाषण दिया। गौरतलब है कि इस बार फिल्म फेस्टिवल की फोकस थीम सभी के लिए सिनेमा और सब सिनेमा के लिए है। प्रचार पर खासा ध्यान देते हुए आयोजकों ने इस बार बेहतरीन वीडियो बनाया है जो महानगर में 100 से अधिक जगहों पर दिखाया जाएगा। फोकस कंट्री इस बार चीन हैै मगर कोई भी पाकिस्तानी फिल्म दिखाने में आयोजक सक्षम नहीं हो सके। 18 नवम्बर तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में 65 देशों की 156 फिल्में दिखायी जाएंगी।