भारत की प्रथम मूक -बधिर अधिवक्ता बनीं सारा सनी, सीजेआई के समक्ष पेश किया मामला

नयी दिल्ली । पहली बार, एक श्रवण-बाधित वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष अपने मामले पर बहस की, जिससे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम वकीलों के लिए अपने मामलों की रक्षा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।सारा सनी ने शुक्रवार को एक भारतीय सांकेतिक भाषा दुभाषिया की मदद से अपना मामला पेश किया। वरिष्ठ वकील संचिता ऐन ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ से गुहार लगाई कि सारा को एक दुभाषिया के साथ अपने मामले पर बहस करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने तुरंत अपनी सहमति दे दी । यह ऐतिहासिक क्षण नहीं आया होगा क्योंकि आभासी सुनवाई के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार नियंत्रण कक्ष सारा और उसके दुभाषिया को समायोजित करने में झिझक रहा था। सीजेआई की मंजूरी के साथ, नियंत्रण कक्ष में सारा, जो बेंगलुरु में रहती हैं, और उनके दुभाषिया सौरव रॉयचौधरी भी वस्तुतः उपस्थित हुए।  जैसे ही सारा की बारी आई, उसका दुभाषिया आगे आया और उसके और दुनिया के बीच एक पुल के रूप में काम किया। इस प्रक्रिया में, उन्हें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से प्रशंसा मिली, जिन्होंने कहा कि जिस गति से दुभाषिया सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर रहा है वह अद्भुत है।  सारा के दृढ़ संकल्प ने और अधिक बाधाओं को तोड़ दिया है। सीजेआई ने, जब पिछले साल नवंबर में अपने पद की शपथ ली थी, तो कहा था, “शब्द नहीं, मेरा काम बोलेगा।” अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, उन्होंने न्यायमूर्ति एसआर भट्ट की अध्यक्षता में “एक्सेसिबिलिटी पर एससी समिति” की स्थापना की। इस समिति का मिशन सुप्रीम कोर्ट परिसर और इसके संचालन की व्यापक पहुंच ऑडिट करना है। इसमें सुप्रीम कोर्ट आने वाले विकलांग व्यक्तियों तक पहुंचना, उनकी प्रतिक्रिया मांगना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों की प्रकृति और सीमा का आकलन करना शामिल है। इस पहल का अंतिम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि न्याय सभी के लिए सुलभ हो और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के साथ बातचीत में दिव्यांग व्यक्तियों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनकी गहरी समझ हासिल करना है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।