कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज में पर्यावरण बचाओ, हरियाली लाओ और पेड़ों को बचाओ विषय पर एक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाना आवश्यक है। इसके लिए तीन दिन की शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला में छात्र छात्राओं ने नृत्य द्वारा अपने भावों को अभिनयात्मक रूप दिया। यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे अच्छा उपहार है। पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए नृत्य द्वारा विद्यार्थियों के लिए अभिव्यक्ति देना सबसे अच्छा तरीका है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर विश्व को ग्रीन हाउस बनाने में योगदान दिया जा सकता है। इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध नृत्यांगना आचार्य अनुसूया घोष बनर्जी द्वारा किया गया और श्रीमती संचिता मुंशी साहा द्वारा समन्वयित किया गया। कार्यशाला बहुत सफल रहा और छात्र छात्राओं ने बहुत आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की सूचना दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।