भवानीपुर कॉलेज ने मनाया इंट्रा कॉलेज एथलेटिक मीट ऊर्जा 2023 

कोलकाता । गीतांजलि स्टेडियम में भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने इंट्रा एथलेटिक मीट ऊर्जा 2023 के अंतर्गत स्पोर्ट्स और एथलीट्स के प्रदर्शन, कॉरनिवाल फेस्ट और फनफेयर रहा। 22 नवंबर को उद्घाटन समारोह में कॉलेज के अध्यक्ष रजनीकांत दानी और रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह ने मशाल प्रज्वलित कर खेल का आरंभ किया। 50 विद्यार्थियों ने समूह नृत्य से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। साथ में, कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ सुमन मुखर्जी, मैनेजमेंट पदाधिकारियों में जीतू भाई, उमेद ठक्कर और प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो समीक्षा खंडूरी, डॉ वसुंधरा मिश्र, प्रो विवेक पटवारी, प्रो चंदन झा, प्रो दर्शना त्रिवेदी और बड़ी संख्या में वोलिंटियर्स विद्यार्थियों  आदि की उपस्थिति रही। डॉ सुमन मुखर्जी ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों द्वारा बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया। प्रो दिलीप शाह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कॉलेज के खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सौ – दो सौ – चार सौ रेस, डिस्कस थ्रो, शार्ट पुट, रिले रेस, जेवलिन थ्रो आदि विभिन्न स्पोर्ट्स में कई बैचों में लड़कियों और लड़कों ने अपने अपने शानदार प्रदर्शन किया। खाने, पीने और स्नेक्स आदि के 13 स्टॉल लगाए गए जो विद्यार्थियों ने लगाए।एनसीसी के कैडटों ने मार्चपास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी। मार्चपास्ट में कॉलेज के 17 कलेक्टिव के विद्यार्थियों ने अपने-अपने झंडे के साथ सलामी दी। फ्लेम, क्रिसेंडो, इन एक्ट, सेतु, बुलशाई, फैशनिस्टा, सेल्युलायड, एक्सप्रेशन, एनसीसी, एन एस एस आदि सभी के विद्यार्थियों ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए झंडे को सलामी दी। । 100 और 200 मीटर रेस में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी रेस में हिस्सा लिया जिसमें चंदन झा, विवेक पटवारी, दर्शना त्रिवेदी ने अच्छा प्रदर्शन किया।अंत में, सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीतज्ञ सौरभ गोस्वामी के बैंड द्वारा किया गया। सभी विजयी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त वालों को मेडल ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।  सर्वश्रेष्ठ मेल और फीमेल ट्राफी प्रदान की गई। स्पोर्ट्स के  रूपेश गांधी का प्रमुख सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।