बिग बॉस के विजेता बने प्रिंस नरूला

बिग बॉस के विजेता इस बार प्रिंस नरूला बन गए। 23 जनवरी को हुए फिनाले में उन्होंने अन्य चार प्रतिभागियों  रोशेल राव, मंदाना करीमी, प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया जबकि दूसरे स्थान पर ऋषभ सिन्हा रहे। वहीं तीसरे नंबर पर मंदाना करीमी और चौथे नंबर पर रोशेल राव रहीं। इस शो के फिनाले में कैटरीना कैफ खास मेहमान के रूप में मौजूद थीं इसलिए इस शो का समापन काफ़ी खास रहा। सलमान खान ने कैटरीना के साथ विजेता की घोषणा की।  कैट अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन के लिए इस शो के फिनाले में आई थीं। यहां वे अपने सह कलाकार आदित्य रॉय कपूर के साथ थिरकती भी दिखीं।

इस शो के समापन को काफ़ी ख़ास बनाने की कोशि‍श की गई. फिनाले में टेलीविज़न से लेकर फिल्मी दुनिया के लोग मंच पर नज़र आए. जहां टेलीविज़न से ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक मंच पर मौजूद थे। नौ अक्टूबर से शुरू इस रिएलिटी शो की टीआरपी को लेकर कई बातें कही गईं। यहां तक कि

‘बिग बॉस 9’ को अभी तक के सीज़न में से सबसे ‘उदासीन’ सीज़न करार दिया गया। इसकी टीआरपी को बढ़ाने के लिए चैनल ने शो में कुछ वाइल्ड कार्ड इंट्रीज़ भी करवाई। खै़र, जैसे-तैसे डगमागाती बिग बॉस की नैया को ईरानी मॉडल और अदाकारा मंदाना करीमी ने थोड़ा संभाला और फिर वाइल्ड कार्ड इंट्री के कुछ प्रतिभागियों ने शो से लोगों को बांधे रखा। इस बार काफ़ी कुछ ऐसा हुआ, जो पहले सीज़न में नहीं हुआ. सबसे पहले तो शो की विजेता राशि कम हुई। बिग बॉस के विजेता को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की जगह 35 लाख ही मिले।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।