प्यार की जब भी बात चले तो लाल रंग का जिक्र तो जरूर चलना है। लाल गुलाब जोश का नहीं प्यार का प्रतीक है। शुभकामनाओं का प्रतीक हैै और शायद यही वजह है कि बधाई कार्ड और शादी के दौरान भी लाल रंंग बेहद इस्तेमाल भी किया जाता है। लाल शादी का जोड़ा और लाल बिंदी के बगैर तो शायद भारतीय शादियाँ ही लम्बे समय तक अधूरी मानी जाती थीं मगर भारी – भरकम साड़ी में तो आप शायद उन अनमोल लम्हों का लुत्फ भी नहीं उठा सकती हैं। अगर आप सोच में पड़ी हैैं कि प्यार के नाम से सजी इस खूबसूरत शाम को कैसे खूबसूरत बनाएं तो जरा एक नजर इधर डालिए
अगर आप पश्चिमी कपड़ों में असहज हैं तो जबरन ट्रेंड के नाम पर कुछ भी असुविधाजनक मत पहनिए क्योंकि यह आपके आत्मविश्वास पर असर डालेगा। आप शानदार भारतीय परिधान से भी प्यार की इस खूबसूरत शाम को और भी यादगार बना सकती हैं। बात सीधी सी है जो भी पहनिए अपने व्यक्तित्व और कार्यक्षेत्र के साथ वातावरण को ध्यान में रखकर पहनिए। साड़ी वैसे भी बेहद स्टाइलिश और फैशन डिजाइनरों की पहली पसंद है और इसके साथ कुंदन, मोती और रूबी या सेमिप्रेशयस स्टोन के जेवर आपके लुक को बेहद खास बना देंगे।