स्वाधीनता सेनानी अजीजन बाई की जीवनगाथा हाल ही में नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। इस नृत्य नाटिका की परिकल्पना, निर्देशन और नृत्य निर्देशन डॉ. महानन्दा काँजीलाल की थी। वे अजीजन बाई की भूमिका में भी दिखीं। उनके साथ सरोद पर सुनन्दो मुखर्जी, तबले पर अमितांशु ब्रह्मा, की बोर्ड पर देवाशीष भट्टाचार्य, सारंगी पर कमलेश मिश्रा थे।
गायकों में श्रीजीता चक्रवर्ती और दिनेश पाल थे। नृ्त्य समूह में शम्शुद्दीन, पौषाली पाल, पृथना बाग, मेघमाला, दास, दीपान्विता मण्डल, पूर्णिता सिंह समेत कई अन्य कलाकार दिखे। परिचय देवदास घोष और अपरूपा मुखर्जी ने दिया। ध्वनि पर प्रकाश सज्जा अशोक तपन और सेट अजीत राय का था।