पंकज त्रिपाठी बहुत ही वास्तविक सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। हर संवेदना को पकड़ने में उनको महारत है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित उनकी नयी फिल्म ‘शेरदिल’ 24 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मैच कट प्रोडक्शंस के साथ, अपनी फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर जारी किया गया है जो डराती भी है और हँसाता भी है।
श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म शहरों के बदलते रहन सहन, मानव और पशुओं के भी संघर्ष और गरीबी के बारे में एक अनोखी कहानी पेश करती है जो एक जंगल के किनारे बसे एक गांव में एक विचित्र प्रथा की ओर ले जाती है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाई गई गंगाराम की कहानी को चित्रित करती है, जो एक पुरानी प्रथा का पालन करने और घर की जरुरतों को पूरा करने के लिए एपनी ज़िदगी को दांव पर लगा देता है। पंकज त्रिपाठी का किरदार, एक ऐसा फैसला करता है, जिसमें सरकार द्वारा बाघ के हमले के शिकार के परिवार को दिए गए पैसे से लाभान्वित हो सके।