धार्मिक कट्टरता और अज्ञानता के विरोधी थे राहुल सांकृत्यायन

कोलकाता : विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से राहुल सांकृत्यायन की 125 वीं जयंती के अवसर पर `राहुल सांकृत्यायन की प्रासंगिकता’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. दामोदर मिश्र ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन बहुआयामी प्रतिभा के धनी लेखक थे । उन्होंने दर्शन, इतिहास, मार्क्सवाद, साम्यवाद, घुमक्कड़शास्त्र, भाषा आदि पर साधिकार लिखा । इस अवसर पर विभाग की शोध छात्रा मधु सिंह ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन की दृष्टि व्यापक और मानवीय है । उन्होंने विवेकपरक ढंग से लेखन किया । रुखसार परवीन ने कहा कि अपनी प्रतिभा के कारण राहुल आजमगढ़ से विदेश तक का सफर तय करते हैं । सुनील कुमार ने कहा कि राहुल का विपुल साहित्य उनकी बहुज्ञता के कारण लिखा गया । रेशमी वर्मा ने कहा कि वे किसानों के हितैषी थे । के. अनुष्का और गायत्री रथो ने राहुल के रचना संसार पर परिचयात्मक आलेख पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन आज हमारे लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं क्योंकि वे धार्मिक कट्टरता और अज्ञानता को मानव विरोधी मानते हैं । शोधार्थी दीपनारायण चौहान ने विषय प्रवर्तन एवं अमित कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।