देश का पैकेजिंग उद्योग चालू वित्त वर्ष में 72.6 अरब डॉलर पर पहुंचेगा: अध्ययन

नयी दिल्ली :  देश का पैकेजिंग उद्योग चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 72.6 अरब डॉलर पर पहुँच जाने का अनुमान है। उद्योग मंडल एसोचैम और ईवाई के संयुक्त अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि आबादी बढ़ने और आय का स्तर बढ़ने से पैकेजिंग उद्योग तेजी से बढ़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के पैकेजिंग उद्योग ने 2016-21 के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और इसके चालू वित्त वर्ष में 72.6 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। वर्ष 2015 में यह उद्योग 31.7 अरब डॉलर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आबादी बढ़ने, आय का स्तर बढ़ने और जीवनशैली में बदलाव से इस उद्योग में तेजी आएगी। इसमें कहा गया है कि ई-कॉमर्स और संगठित खुदरा क्षेत्र में तेजी से प्लास्टिक पैकेजिंग उद्योग में तेजी आएगी। इससे आने वाले वर्षो में प्रति व्यक्ति खपत भी बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एफएमसीजी सामान खुदरा क्षेत्र का सबसे तेजी से बढ़ता खंड है और यह पैकेजिंग उद्योग का सबसे बड़ा अंतिम उपभोक्ता है। इसके अलावा फार्मास्युटिकल उद्योग भी पैकेजिंग उद्योग के सबसे प्रमुख उपभोक्ताओं में है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।