कोलकाता : डिजिटल स्वास्थ्य परिसेवा ऐप डॉक्स ऐप ने कोरोना वायरस रिस्क ऐसेस्मेंट टूल जारी किया है। यह लोगों को संक्रमण की सम्भावना का आकलन करने में सहायता प्रदान करेगा। यह नया टूल कुछ इंटर ऐक्टिव प्रश्नों पर आधारित है जो व्यक्ति के लक्षणों के अनुसार एक रिस्क स्कोर उत्पन्न करता है, अनिश्चयता हटाता है और बड़े पैमाने पर भय कम करता है। जागरूकता फैलाने की दृष्टि से भी यह काफी सहायक सिद्ध होगा और सामाजिक दूरी तथा सुरक्षा में भी मदद करेगा। डॉक्स ऐप के सह संस्थापक तथा सीईओ सतीश कानन ने इस ऐप को उपयोग करने में आसान और अगले कदम का फैसला लेने में सहायक बताया है।