घरेलू हिंसा के खि़लाफ़ खामोशी तोड़ें 

-सीमा श्रीनिवास
एक ओर जहाँ पूरा विश्व कोविड 19 महामारी की चपेट में है और इसकी तबाहियों से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर घरेलू हिंसा की संख्या में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि घरेलू हिंसा हमेशा से भारतीय समाज की एक बड़ी समस्या रही है मगर कोविड 19 महामारी के दौर में देश भर में लागू हुए लाॅकडाउन की वज़ह से यह समस्या पिछले दो महीनों में साधारण स्थिति से बढ़कर दोगुनी हो गयी है। ऐसी परिस्थिति में यूनाईटेड नेशन्स ने भी घरेलू हिंसा को ‘‘शैडो पेनडामिक’’ यानि ‘‘छाया महामारी’’ का नाम दिया है। दुनिया भर से घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं जो यह प्रमाणित कर रहें हैं कि कोविड 19 महामारी के समय भी महिलाओं के लिए घर ‘सुरक्षित’ नहीं है।
पश्चिम बंगाल के संदर्भ में भी हमने पाया है कि कोविड 19 से बचने के लिए घर पर ही रहने के सरकारी आदेश की स्थिति ने बहुत सी महिलाओं के लिए घर को असुरक्षित हिंसात्मक स्थल बना दिया है। वे हिंसक के साथ एक ही छत के नीचे हिंसा झेलने को मजबूर हो गई हैं। महिलायें चाहकर भी हिंसात्मक वातावरण से खुद को नहीं बचा पा रही हैं। न तो वे अपने परिजनों को बुला पा रही हैं और न ही उनके पास जा पा रही हैं। घर से न निकल पाने और फोन द्वारा संपर्क न कर पाने की स्थिति में उनकी संभावित मददकारी संस्थाओं तक पहुँच भी ‘न’ के बराबर हो गयी है। घरेलू हिंसा जैसी ‘छाया महामारी’ ऐसी भयकंर है जिसमें महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, यौनिक, आर्थिक और भावनात्मक सभी तरह की यातनाओं को झेलना पड़ रहा है।
यहां इस बात पर रोशनी डालना बेहद ज़रूरी है कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी बहुत सारे सरकारी व गैर सरकारी सहायक हेल्पलाइन चलायी जा रहे हैं जिन पर महिलायें खुद पर हो रही घरेलू हिंसा की सूचना दे सकती हैं और मदद माँग सकती हैं। ऐसी ही गैरसरकारी संस्था ‘स्वयं’ घरेलू हिंसा के खि़लाफ़ लाॅकडाउन में भी आपके साथ है और आपकी सहायता के लिए तत्पर है। स्वयं एक महिला संस्था है जो 1995 से महिलाओं पर होने वाली हिंसा का विरोध करती आ रही है और महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल महिला कमिशन भी पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन सुविधा मुहैया करा रही है।

सरकारी हेल्पलाइन नम्बर

राज्य महिला कमिशन – 9830947247

कलकत्ता पुलिस विमेन्स ग्रिवियांस सेल – 033 – 22145049/1429

स्वयं सहायता हेल्पलाइन नम्बर – 9830079448/9830204393/ 9830204322/9830737030/9830747030 /9073916030/9073917030/9073910040 

मानसिक काउंसिलर हेल्पलाइन –  9830772814  यह सोमवार से शुक्रवार (रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे)

ई मेल – [email protected]

वेबसाइट – www.swayam.info

लेखिका सामाजिक कार्यकर्ता हैं और स्वयं संस्था से जुड़ी हैं

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।