खिदिरपुर कॉलेज में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

कोलकाता : खिदिरपुर कॉलेज की ओर से कॉलेज परिसर में हिंदी दिवस पालन किया गया । कार्यक्रम में जहां एक ओर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सहायक शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने मातृभाषा हिंदी पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए । वहीं 14 भिन्न-भिन्न भाषाओं को लेकर विद्यार्थियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं । विभागाध्यक्ष डॉ इतु सिंह ने स्वागत भाषण और अतिथि का स्वागत किया तथा यह बताया कि हिंदी केवल राजभाषा नहीं बल्कि समन्वय की भाषा है । वहीं विभाग की शिक्षिका डॉ अर्चना पांडे ने गोपाल सिंह नेपाली की कविता का पाठ किया। राजनीति विज्ञान की शिक्षिका डॉक्टर सुदक्षिणा सरकार राय , बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉक्टर रूमा बनर्जी , अंग्रेजी विभाग के शिक्षिका डॉक्टर सुनंदा मुखर्जी , कॉमर्स विभाग की शिक्षिका डॉक्टर सुहाग जोरदार , अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति पाल, फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ दिब्येंदु राय ने हिंदी के संबंध में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए । दर्शन विभाग की शिक्षिका डॉक्टर प्रभावती दास मल्लिक ने मीरा की कविता का गायन किया । कार्यक्रम का संचालन हाजरा खातून, निष्ठा कुमारी, कंचन चौधरी और मुबीना खातून ने किया । स्वागत गीत सूबी सिंह ने प्रस्तुत किया । शाहीन परवीन ने हिंदी दिवस पर विशेष भाषण प्रस्तुत किया । शिवमंगल सिंह सुमन की कविता ‘ वरदान नहीं माँगूगा ‘ – स्मिता ने , निराला की ‘ जागो फिर एक बार ‘ कविता – पार्वती साव , केदारनाथ सिंह की कविता ‘ मेरी भाषा के लोग ‘ अंकिता कुमारी , रामप्रसाद बिस्मिल की गजल शिखा सिंह , विद्यापति के गीत का गायन – प्रभास कुमार झा , हिंदीतर भाषा की कविताएँ पंजाबी की कविता अवतार सिंह संधू ‘पाश’ (सलाम) – मुबीना खातून , मराठी की नारायण सर्वे की कविता ‘ सावधान ‘ – ज्योति साव , बांग्ला की कविता जीवनानंद दास (मैंने देखा है बंगाल का चेहरा) – असमिया की कविता हीरेन भट्टाचार्य (पृथ्वी मेरी कविता) – सचिन बिंद , उड़िया की कविता सीताकांत महापात्र (धान कटाई) – किशन कुमार , कन्नड़ की कविता ‘ बादल ‘ विनायक कृष्ण गोकाक – नेहा कुमारी , कश्मीरी की कविता मोतीलाल ‘साकी’ (बाँसुरी वादक) – कांतेश्वर कुमार , गीत – हरिवंश राय बच्चन – कंचन , गुजराती की कविता संस्कृति रानी देसाई (ढोल) – स्वीटी सोनी , तमिल की कविता सुब्रमण्यम भारती (स्वतंत्रता) – पूजा चौधरी , तेलुगु की कविता डॉ सी. नारायण रेड्डी (पेड़) – शाहीन परवीन , मलयालम की कविता के सचिदानंदन (पहला प्यार) – नेहा कुमारी भास्कर , मणिपुरी की कविता लेनचेनबा मीतै (तुझे नहीं खेया नाव) – विनीता कुमारी , सिंधी की कविता कृष्ण राही (वोट) – रीमा यादव , डोंगरी की कविता पद्मा सचदेव (डोगरी) – पार्वती साव , महादेवी की कविता (वे मुस्काते फूल) – कंचन साव , समूह गान शाहीन परवीन …. नृत्य संजना शर्मा , सोना सिंह , नाजिया परवीन ने प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग विभाग की शिक्षिका डॉ रमा मिश्रा ने प्रस्तुत किया। कॉलेज के सभी सहायक शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने साथ ही साथ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।