कोल्डड्रिंक की खाली प्लास्टिक की बोतलें खरीदेंगी कंपनियाँ

मुम्बई : राज्यों द्वारा प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद अब कोल्डड्रिंक और बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियां भी इसके द्वारा फैलने वाले कूड़े की रोकथाम के लिए आगे आ गई हैं। खासबात यह है कि इसके जरिए आप भी कमाई कर सकते हैं। देश की कई कंपनियों जैसे कि कोका कोला, पेप्सीको और बिसलेरी ने फिलहाल महाराष्ट्र में अपनी बायबैक पॉलिसी शुरू की है। इस पॉलिसी के तहत एक किलोग्राम बोतलों पर 15 रुपये मिलेंगे।
इसके लिए कंपनियां प्रत्येक बोतल पर इस कीमत को लिखेंगी। बिस्लरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया कि प्लास्टिक को रीसाइकिल करने की व्यवस्था पहले से ही है। अब हमें जरूरत इस बात की है कि इसे ज्यादा प्रभावी और संबंधित पक्षों के लिए लाभदायी बनाने की है।’ पेप्सी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अब अपनी प्लास्टिक बोतलों की रीसाइकल कीमत 15 रुपये तय की है।
पूरे प्रदेश में लगेंगी वेंडिंग मशीन – इसके लिए सभी कंपनियां पूरे प्रदेश में वेंडिंग मशीन लगाने के प्रस्ताव पर काम कर रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र ने 200 एमएल से छोटी प्लास्टिक की डिस्पोजबल बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि कंपनियों को तीन महीने का वक्त दिया गया कि वो एक प्लान लेकर के आएं, जिससे इस तरह के कूड़े पर रोकथाम लग सके।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।