कोलकाता पुलिस ने अवसादग्रस्त लोगों की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने अवसाद ग्रस्त लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने खुद ट्वीट करके मदद के लिए 100 नंबर पर डायल करने को कहा है। पुलिस आयुक्त का यह ट्वीट बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का शिकार होकर आत्महत्या कर लेने के बाद आया है। 34 वर्षीय अभिनेता का शव रविवार दोपहर मुम्बई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके फ्लैट से पंखे से लटकती हालत में बरामद हुआ था। अनुज शर्मा ने ट्वीट के साथ दिवंगत अभिनेता की तस्वीर और पिछले साल प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ का मशहूर डायलॉग भी पोस्ट किया है, जो इस तरह है-‘जिंदगी में अगर कुछ ज्यादा इंपोर्टेंट है, तो वह है खुद जिंदगी।’
पुलिस आयुक्त ने कहा-‘ बोलिए! अपनी बातों को रखिए! भावनाओं को बहने दीजिए! सुरंग के अंत में हमेशा प्रकाश होता है! किसी भी तरह की परेशानी में # डायल 100 कीजिए। हम आपके लिए हैं।’

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।