काशी शिक्षा निकेतन ने धूमधाम से मनाया स्वर्ण जयंती समारोह

कोलकाता । गत 10 अक्टूबर को ‘काशी शिक्षा निकेतन’ ने अपनी स्थापना के 50वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कोलकाता प्राथमिक विद्यालय पर्षद के सभापति कार्तिकचंद्र मन्ना और चक्र-2 की सब-इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल श्वाति घोष उपस्थित थी। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी विधानचंद्र यादव ने बताया कि यह विद्यालय 1974 में स्थापित हुआ था और तब से लगातार यह गरीब तथा मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व अध्यापक बी. एन. त्रिपाठी और शिवशंकर शर्मा को स्मृति चिह्न, शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक प्रभारी विधानचंद्र यादव ने सभापति कार्तिकचंद्र मन्ना और सब-इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल श्वाति घोष को अपने हाथों से स्मृति चिह्न तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका साव और उमेशचंद्र शर्मा ने किया। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी इस समारोह में भारी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित रहने वाले शिक्षकों में श्री चितबहाल विद्यापीठ ( चक्र-1) से विनोद यादव, अरविंद शिक्षा निकेतन से राजीव सिंह, भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय से शशि प्रकाश सिंह, श्री सनातन धर्म विद्यालय से सुरेश सिंह, पाइकपाड़ा राजा मनींद्र विद्यालय से कार्तिक माइती, श्री सूर्या हिंदी विद्यालय से राजेश पांडेय, हरिजन पाठशाला न-1 से फिरोज अहमद खान, बापू शिक्षा सदन से संजय साव, बापू बालिका शिक्षा सदन से विमल साव, भगवती शिक्षा निकेतन से जया प्रभा एक्का, भगवती बालिका शिक्षा निकेतन से विजय जयसवारा, शास्त्री विद्यापीठ से विनीता कुमारी, अमरासी विद्या मंदिर से लक्ष्मीकांत सिंह, आदर्श शिशु निकेतन से ओंकारनाथ सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानचंद्र यादव ने किया। विनोद यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधानचंद्र यादव, उमेशचंद्र शर्मा, प्रियंका साव, शशि प्रकाश सिंह तथा विद्यालय के सभी छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

निखिता पांडेय