ऐ दिल…विवाद: आर्मी अफसर बोले-नहीं चाहिए 5 करोड़ की मदद, राजनीति में न घसीटें

नई दिल्ली. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर उठे विवाद को लेकर एमएनएस की शर्तों पर आर्मी ने नाराजगी जताई है। कहा जा रहा है कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर्स से कहा है कि अगर वह पाक कलाकारों को किसी फिल्म में लेते हैं तो उन्हें आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए जमा करवाने होंगे। अब आर्मी अफसरों ने कहा है- ‘सेना को राजनीति में न घसीटा जाए, हम स्वेच्छा से दिया गया फंड ही लेते हैं, न कि इस तरह की जबरदस्ती से।’ आर्मी अफसरों ने और क्या कहा…

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी अफसरों का कहना है- ‘सेना गैर राजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष है, इसे राजनीतिक फायदे के लिए नहीं घसीटा जाना चाहिए।’

– पूर्व नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जायसवाल ने कहा- ‘आर्मी भीख में दिया गया फंड नहीं लेती है, अगर फिल्म प्रोड्यूसर कुछ दान देना ही चाहते हैं तो उन्हें बाकी भारतीयों की तरह ही इसे देना चाहिए, न कि इस तरीके से।’

– जायसवाल ने यह भी कहा कि अगर यह मामला इतना ही सेंसिटिव है तो सरकार को ही इस बारे में कोई आखिरी फैसला करना चाहिए।
– कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर कौशल ठाकुर (रिटायर्ड) ने कहा- ‘नेशनल सेंटिमेंट्स का शोषण नहीं किया जाना चाहिए, अगर कुछ गलत है, तो वह गलत है, दबाव बनाकर 5 करोड़ रुपए के डोनेशन को आखिर सही कैसे ठहराया जा सकता है? राजनीतिक फायदे के लिए आर्मी का मिसयूज नहीं किया जाना चाहिए।’

आर्मी की मदद के लिए किसी पर दबाव न बनाएं
– आर्मी हेडक्वार्टर्स के एक सीनियर अफसर ने कहा- ‘कोई भी रिलीफ फंड में अपना योगदान दे सकता है, लेकिन यह स्वैच्छिक होना चाहिए। आप किसी पर इसके लिए दबाव नहीं डाल सकते, आर्मी ऐसी मदद को एक्सेप्ट करना पसंद नहीं करेगी।’

– एक दूसरे आर्मी अफसर ने कहा- ‘फिल्में हर शुक्रवार को रिलीज होती हैं। सेना का सपोर्ट करने के बहाने इनका विरोध करना सबसे अच्छा राजनीतिक हथकंडा है। फंड देने के लिए अगर प्रोड्यूसर्स पर दबाव बनाया जा रहा है तो आर्मी इस तरह की मदद नहीं लेगी।’

क्या हैं राज ठाकरे की शर्तें?
– महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस के घर बीते शनिवार को एक अहम मीटिंग हुई। इसमें मूवी के प्रोड्यूसर करन जौहर, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के प्रेसिडेंट मुकेश भट्ट और फिल्म में पाक एक्टर्स का विरोध कर रही मनसे के चीफ राज ठाकरे मौजूद थे।
– माना जा रहा है कि राज ठाकरे ने विरोध वापस लेने के एवज में 3 शर्तें रखीं जो मान ली गईं।
– पहली शर्त थी- ‘ऐ दिल…’ की शुरुआत में शहीदों के सम्मान में एक मैसेज दिखाया जाए। दूसरी- प्रोड्यूसर्स अब पाक आर्टिस्ट्स के साथ काम न करें और तीसरी- जिन प्रोड्यूसर्स की फिल्मों में पहले से पाक एक्टर्स हैं, उन्हें 5 करोड़ आर्मी वेलफेयर फंड में देने होंगे।
– तीसरी शर्त में यह भी शामिल है कि प्रोड्यूसर्स को यह लिखकर देना होगा कि वे फिल्मों में आगे से पाक कलाकारों से काम नहीं कराएंगे। जो भी प्रोड्यूसर पाक आर्टिस्ट्स को कास्ट करेगा, उसे आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए देने होंगे।
– बता दें कि ‘ऐ दिल…’ 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें दो पाक एक्टर्स फवाद खान और इमरान अब्बास नकवी ने काम किया है। उड़ी हमले के बाद भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए फिल्म में पाक कलाकारों के काम करने को लेकर विवाद हो गया।
– एमएनएस फिल्म का विरोध कर रही थी। सिनेमा ओनर्स एग्जीबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAI) ने भी कहा था कि 4 राज्यों की सिंगल स्क्रीन में यह मूवी नहीं दिखाई जाएगी। हालांकि एसोसिएशन अब भी अपने रुख पर अड़ी है। इसके प्रेसिडेंट नितिन दातार ने कहा कि उनके विरोध का एमएनएस से कोई लेना-देना नहीं है।

नहीं हुई 5 करोड़ जमा कराने की बात : मुकेश भट्ट

– इस बीच, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के प्रेसिडेंट मुकेश भट्ट ने कहा है- ‘सीएम फड़णवीस के घर हुई मीटिंग में किसी भी फिगर (पैसे) पर कोई बात नहीं हुई। करन जौहर ने सीएम बताया कि मेरी पिक्चर चले या न चले। मैं पैसे पहले ही दे चुका हूं।’
– ‘हमारी ओर से भी फिल्म की पहले या दूसरे दिन का कलेक्शन देने की भी कोई बात नहीं हुई।’
– भट्ट ने कहा- ‘सीएम ने सिर्फ एक ही बात कही कि अगर आप की बिरादरी (फिल्म इंडस्ट्री) का कोई आदमी आर्मी वेलफेयर फंड में कुछ देना चाहे, तो वह दे सकता है।’

किसने मांगे 5 करोड़, मुझे नहीं पता: सीएम
– उधर, सीएम फड़णवीस ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- ‘किसने मांगे 5 करोड़ मुझे नहीं पता? सोशल मीडिया पर कुछ भी चलता है। उसकी बात न करें।’
– ‘यह कोई सेटेलमेंट का विषय नहीं है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने खुद कहा कि हम लोग योगदान देना चाहते हैं, इस पर मैंने कहा कि अपनी श्रद्धा से आप लोग जो करना चाहते हो, वह करो।’

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।