एफटीएस युवा के एकल रन के 5वें संस्करण का गीता फोगाट ने किया उद्घाटन

फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की युवा शाखा है
 कोलकाता । फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की युवा शाखा एफटीएस युवा की ओर से गत रविवार को कोलकाता के गोदरेज वाटरसाइड में अपने वार्षिक कार्यक्रम एकल रन का आयोजन किया गया। जिसमें 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने समयबद्ध दौड़ की अपनी चुनी हुई श्रेणी – 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और के लिए एक दूसरे के साथ दकम से कदम मिलाया। इस मैराथन में सबसे दिलचस्प 3 किमी की गैर-समयबद्ध दौड़ में सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। रविवार सुबह एकल दौड़ का उद्घाटन एथलीट गीता फोगाट ने किया। इसके साथ इस कार्यक्रम में नील भट्टाचार्य (अभिनेता), राहुल देव बोस (अभिनेता), देबद्रिता बसु (अभिनेत्री), सौमोजीत अदक (निदेशक), एके आर्या (डीआइजी बीएसएफ), सुरजीत सिंह गुलेरिया (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (जी), मुख्यालय, एसडीआर (ईसी), बीएसएफ) के साथ आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल के अलावा कई अन्य  गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे।  एफटीएस युवा कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष श्री गौरव बागला ने कहा, एकल रन के 5वें संस्करण में गीता फोगाट को अपने साथ पाकर हम काफी अभिभूत हैं। हर व्यक्ति के जीवन में दौ़ड़ना सबसे बड़ा रूपक माना जाता है। ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने की प्रेरणा के साथ यह एकल रन सिटी ऑफ जॉय के निवासियों को काफी उत्साहित करता है। इस मैराथन में हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, गुडी बैग और फूड बॉक्स दिए गए। इसके विजेताओं के साथ उपविजेताओं को पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एफटीएस युवा बोर्ड के प्रमुख सदस्यों में – अनिरुद्ध मोदी (सलाहकार), नीरज हरोदिया (राष्ट्रीय समन्वयक), गौरव बागला (अध्यक्ष), ऋषभ सरावगी (उपाध्यक्ष), विकास पोद्दार (उपाध्यक्ष), अभय केजरीवाल (उपाध्यक्ष), विनय चुघ (सलाहकार), रौनक फतेसरिया (सचिव), रोहित बुचा (संयुक्त सचिव), ऋषव गादिया, (कोषाध्यक्ष), रचित चौधरी (संयुक्त कोषाध्यक्ष), मयंक सरावगी (हेड, डोनेशन एंड फंड रेजिंग), अंकित दीवान (प्रमुख सदस्यता), योगेश चौधरी (पीआरओ), वैभव पांड्या और मनीष धारीवाल (बोर्ड सदस्य) हमेशा सक्रिय रहते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।