आईसीसी बनाएगा महिला सुरक्षा नीति, टी-20 वर्ल्ड से हो सकती है लागू

नयी दिल्ली : मी टू कैम्पेन के तहत कई क्रिकेटर्स और पदाधिकारियों के नाम आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इसे लेकर सख्त हो गया है। उसने क्रिकेट में महिला शोषण के खिलाफ सख्ती से कदम उठाते हुए नवंबर में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ‘महिला सुरक्षा और दिशा निर्देश’ नीतिबनाने का फैसला किया है। विश्व कप से इस फैसले को अमल में लाया जा सकता है।

क्रिकेटर्स और पदाधिकारियों पर लगे यौन शोषण के आरोप
आईसीसी सिंगापुर में तीन दिन तक चलने वाली बैठक में इस नीति पर चर्चा करेगा। वह वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड कप से ‘महिला सुरक्षा व दिशा निर्देश’ को लागू करना चाह रहा है।”पिछले 18 महीनों में आईसीसी के टूर्नामेंट, अंतरराष्ट्रीय मैचों और वर्ल्ड क्रिकेट में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से छूने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि आईसीसी इन नियमों को जल्द लागू करना चाह रहा है। हाल ही में मी टू कैम्पेन के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी राहुल जौहरी, श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।