अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के 700 विकेट पूरे

डोमिनिका । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेते ही अश्विन ने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के खास क्लब में एंट्री मार ली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में अश्विन ने सबसे पहले टेगेनारिन चंद्रपॉल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया। वहीं उनका तीसरा शिकार अल्जारी जोसेफ बने। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के अब 477 विकेट हो गए हैं। अश्विन अपने करियर का यह 93वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
वहीं भारत के खिलाफ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि उनका यह फैसला कारगार नहीं रहा और लगातार अंतराल विकेट गंवाते रहे। गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लंच ब्रेक तक ही 68 रन के स्कोर 4 विकेट झटक लिए थे।
बैटिंग बना चुके हैं 4 हजार रन
अश्विन अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, बैटिंग में अश्विन ने अपना कमाल दिखाया है। अश्विन भारत के लिए बैटिंग में कुल 4 हजार बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं।
भारत के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 956 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे स्थान पर हैं। हरभजन ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 711 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में दूसरे नंबर हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। भारत के लिए सबसे अधिक अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने 35 बार टेस्ट मैचों में पंजा खोला है। वहीं अश्विन अपने 93वें टेस्ट में 479 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 33 बार मैच में पांच या इससे विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा हरभजन सिंह के खाते में 474 विकेट दर्ज है। हरभजन ने टेस्ट मैच में 23 बार पांच या इससे विकेट लिया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।