कोलकाता : लिटिल थेस्पियन का प्रख्यात नाट्योत्सव जश्ने -ए – रंग आगामी 17 नवम्बर से आरम्भ होगा। नाटक हमें एक अलग दुनिया में स्थानांतरित कर देता है | वस्तुतः हर स्थान की अपनी एक अलग संस्कृति, शैली और विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है जो वहाँ के साहित्य में कारक प्रतिनिधित्व के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | लिटिल थेस्पियन का 9वां राष्ट्रीय नाट्य उत्सव जश्न-ए-रंग उन्हीं भावों और संवेदनाओं का रोचक प्रदर्शन है। खुला मंच के अंतर्गत हिन्दी उर्दू के कई नुक्कड़ नाटक तथा कविताओं की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से ज्ञानमंच परिसर में होगी| नाटकों का मंचन शाम 6.30 बजे से होगा। उत्सव का विवरण इस प्रकार है –
17 नवम्बर 2019 – उद्घाटन समारोह तथा नाटक अलका का मंचन
लेखक – मनोज मित्र, अनुवाद व निर्देशक – उमा झुनझुनवाला, नाट्यदल – लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
18 नवम्बर 2019 – नाटक : नट सम्राट, लेखक : वी. वी. शिरवाडकर, निर्देशक : जयंत देशमुख, नाट्य दल : एकरंग, भोपाल, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
19 नवम्बर 2019 – नाटक – फाउस्ट, लेखक – गेटे, निर्देशक – निलॉय रॉय, नाट्यदल – पीपल’स थिएटर, दिल्ली, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
20 नवम्बर 2019 – नाटक – लोहार, लेखक – बलवंत गार्गी, निर्देशक – अज़हर आलम, नाट्यदल – लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 1 घंटा 40 मिनट
21 नवम्बर 2019, नाटक – पटकथा, लेखक – धूमिल, निर्देशक – पुंज प्रकाश, नाट्यदल – पटना, अवधि – 1 घंटा
और शाम 7:30 बजे, नाटक : प्रेम अप्रेम, [कहानी ‘एक माँ धरती सी’ और ‘रश्मिरथी माँ’ का मंचन], लेखिका : कुसुम खेमानी, निर्देशक : उमा झुनझुनवाला, नाट्य दल : लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 40 मिनट
22 नवम्बर 2019 – नाटक – गाँधी, लेखक – असगर वज़ाहत, निर्देशक – अरूण पाण्डेय, नाट्यदल – विवेचना रंगमंडल, जबलपुर, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
23 नवम्बर 2019, शनिवार, दोपहर 3:00 बजे से, भारतीय भाषा परिषद, कलकत्ता, रंगमंच पर विमर्श
वक्ता : गीतेश शर्मा, कुसुम खेमानी, अरुण पाण्डेय, आफ़रीन हक़, अंशुमान भौमिक, अभिजित करगुप्ता
तथा
लघु नाटक- पांचाली – [श्री उपेन्द्र नाथ, नीलाक्षी शुक्ला, संतोष कुमार, पुष्यमित्र उपाध्याय एवं विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की कविताओं पर आधारित]
निर्देशन- पूजा केवट, नाट्यदल – वामा, जबलपुर, अवधि –45 मिनट
सहयोग – संस्कृति मंत्रालय