वीरांगना का अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह 9 नवम्बर को

कोलकाता :  अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान समारोह-2019 में देश- विदेश की तमाम क्षत्रिय वीरांगनाओं व समाज के दिग्गजों का जमावड़ा होने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन की पश्चिम बंगाल इकाई इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगी। वीरांगना की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह व कोषाध्यक्ष पूजा सिंह व पूनम सिंह ने बताया कि समारोह में विशिष्ट हस्तियों को महारानी दुर्गावती शौर्य सम्मान, महारानी पद्मिनी शौर्य सम्मान, महर्षि विश्वामित्र सम्मान, महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान दिये जायेंगे। समारोह में नारी गौरव सम्मान भी दिया जायेगा जिसमें न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि अन्य समाज की नारी विभूतियां भी सम्मानित होंगी, जिसमें साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान लिए डॉ.कुसुम खेमानी, फ़िल्म निर्माण के लिए रीता झंवर, शिक्षा के लिए डॉ.राजश्री शुक्ला, सिनेमा में अभिनय के लिए मृणालिनी ठाकुर, समाज सेवा के लिए काकोली सरकार रायचौधुरी भी शामिल हैं। समारोह का आयोजन का 9 नवम्बर 2019 को शरत सदन, हॉल-2, हावड़ा में होगा, जिसमें ‘नारी सशक्तीकरण’ विषय पर भी विचार मंथन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मुंबई के युवा गायक सौरभ गिरी होंगे। समारोह के उद्घाटनकर्ता अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह, मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, मुख्य वक्ता पूर्व सांसद व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. वीरेन्द्र सिंह राठौर, विशिष्ट अतिथि श्री राजपूत करणी सेना के प्रभारी प्रहलाद सिंह खींची, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.एम एस सिंह ‘मानस’, विशिष्ट अतिथि राजपूत एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका की प्रमुख रम्भा सिंह होंगे। अध्यक्षता वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.हिना सिंह जूदेव व संचालन वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह करेंगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।