मौसम के अनुसार आपके कपड़ों का कलेक्शन चेंज हो यह हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। आप मौसम और माहौल अनुसार कुछ कपड़े तो नए खरीद सकते हैं, लेकिन सिरे से सबकुछ बदलना बेहद खर्चीला भी होता है। ऐसे में आप ये बातें ध्यान रखेंगी तो पैसा भी बचाएंगी और अपडेट भी रहेंगी…
क्वालिटी पर ध्यान
हर कपड़ा जो आप खरीदें उसकी फिटिंग तो परफेक्ट होनी चाहिए लेकिन क्वालिटी में तो जरा समझौता नहीं करें। खराब क्वालिटी के कपड़े एक मौसम ही निकाल लें यह मुश्किल हो जाता है तो नए मौसम में नई खरीदी जरूरी हो ही जाएगी। इसलिए उत्तम किस्म के फेब्रिक को ही अपनी अलमारी में जगह दें।
दिखाएं क्रिएटिविटी
अपने अनुसार कपड़ों में बदलाव शुरू करें। थोड़ा क्रिएटिव होना यहां बेहद काम आएगा। पुरानी ड्रेसेस को अपने हिसाब से ऑल्टर करें। जरा-सा दिमाग लगाएंगी तो ड्रेस पूरी तरह से बदल जाएगी। पुरानी ड्रेसेस में बो लगाएं, स्ट्रैप या हेमलाईन एडजस्ट करें। चंद बटन भी लगाए जा सकते हैं, जो एक टी-शर्ट को नया कर सकते हैं और नाइट गाऊन को स्टाइलिश बना सकते हैं।
खुद तैयार करवाएं
जब भी नया खरीदने निकलें तो यह भी ध्यान रखें कि क्या इसे टेलर से भी बनवाया जा सकता है। अगर खुद सिलाई जानती हैं तो इससे बेहतर क्या होगा कि आप अपनी नई ड्रेस खुद सिलें। एक लोकल टेलर चुनें और उसकी मदद से हर मौसम के लिए खुद के लिए बिल्कुल नया लुक तैयार करवाएं। ये बेहद सस्ता भी पड़ेगा।
महंगा भी है जरूरी
बुरे कपड़े और खराब फिटिंग की ड्रेस खरीदने से बेहतर है एक अच्छा खरीदें भले वो थोड़ा महंगा हो। यह चंद महंगे कपड़े कई साल का इंतजाम कर देते है। इन्हें चुनने में खूब वक्त लगाएं, बार-बार बाजार जाएं। हर संभव परख करें। ट्रायल भी लें। फिर जाकर कुछ महंगा खरीदें और कुछ साल उसका मजा लें।
अदला-बदली
आजकल हर चीज की अदला-बदली संभव हो गई है। शुक्र कीजिए आपके एंड्रायड फोन में ऐसे एप्स हैं जो पुरानी चीजों की अच्छी कीमत दिला रहे हैं। किसी और का कपड़ा आपको पहनना पसंद नहीं है तो क्या हुआ अपना नापसंद पीस बेचा तो जा सकता है। दोस्त अक्सर चीजें बदल लेते हैं। यह विकल्प कतई बुरा नहीं है।
एक्सेसरीज होंगी मददगार
ऑनलाइन खरीदी कई बार बेहद मददगार साबित होती है। इसे अपनी स्मार्ट शॉपिंग में जरूर शामिल करें। खासतौर पर एक्सेसरीज तो यही से लें। कम कीमत के साथ इनसे बिलकुल नया लुक मिल जाता है। स्कार्फ, बेल्ट, इयरिंग्स और शूज के बारे में सोचें तो ऑनलाइन दुकानों पर जरूर झांके।