कोलकाता। भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा की सदस्याओं ने होली का कार्यक्रम आयोजित किया। प्रसिद्ध रेस्टोरेंट स्टन द सन में विनय सेठिया के शानदार आयोजन में सभी ने डीजे पार्टी के जरिए राजस्थानी गीतों का जमकर आनंद लिया । कई तरह के गेम, धमाल, मस्ती, लज़ीज़ खाना, स्टार्टर, शीतय पेय और राजस्थानी व्यंजनों के साथ कुल्फी के जायके के साथ सबने खूब एन्जॉय किया। सभी बहनों में उत्साह देखने लायक था। रंग – बिरंगी पोशाकें मे सजी बहनों ने मस्ती धमाल के साथ राजस्थानी भाषा में बातचीत करते हुए मायड़ भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जो बहनें फर्राटेदार अंग्रेजी बोला करती है वो भी प्रोग्राम में राजस्थानी भाषा में ही बातें करने के साथ राजस्थानी गीत गा रही थीं। समाजसेवी और भारत जैन महामंडल लेडिज विंग की संस्थापक, सलाहकार श्रीमती अंजू सेठिया ने बताया जबतक राजस्थानी भाषा की शुरुआत अपने घर से नहीं होगी सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाएंगे। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में डाक्टर वसुंधरा मिश्र विशेष रुप से उपस्थित रही। वसुंधरा मिश्र का स्वागत अध्यक्ष चंदा गोलछा ने उत्तरीय ओढ़ाकर किया। रेस्टोरेंट के मालिक विनय सेठिया का सुंदर सहयोग रहा, समाज सेवा के तौर पर उन्होंने काफी डिस्काउंट दिया। भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा की अध्यक्ष चंदा गोलछा ने विनय सेठिया को भारत जैन महामंडल का मोमेंटो और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष चंदा गोलछा, संस्थापक और सलाहकार सरोज भंसाली, अंजू सेठिया, कोषाध्यक्ष अंजु बैद ,रुबी गोलछा, राजश्री भंसाली, कान्ता लुनिया, कविता बोहरा’, सीमा बेगानी, अंजु सुराना, रेशम दुगड, कविता दुगड , उषा बैद, राज कोठारी, इन्द्रा बागरेचा, सज्जन भंसाली, सीमा भावसिंहका, सुमन फुलफगर, सरिता बैद,सुषमा नाहटा, मंजु चोरडिया, कनकलता चोपड़ा ,सुमन कोठारी, सुनीता सेठिया, बेला सेठिया, सीमा बैद, चंदा प्रहलादका, अमराव रामपुरिया, सरोज बैद, गुलाब बैगानी, सुपयार पुगलिया, सुमित्रा सेठिया, स्नेह बागरेचा, निर्मला बागरेचा, भारती लुनिया, सुनीता कुडलिया, प्रमिला कुंडलिया, मीना सोनी आदि सदस्याएं आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रही । उपस्थित सभी बहनों को प्रताप मल गोविंद राम विक्रम सरिता भसालीकी तरफ से होली रंग उपहार स्वरूप दिया गया। चंदा गोलछा,सरोज भंसाली, इंद्रा बागरेचा का आज के प्रोग्राम मे सहयोग रहा।