भवानीपुर कॉलेज ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर कैप्टन लक्ष्मी सहगल को अर्पित की श्रद्धांजलि

कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में कैप्टन लक्ष्मी सहगल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 92 वर्ष की अवस्था में भी डॉ लक्ष्मी सहगल ने कैप पहन कर देश की सेवा में अपना जीवन लगा दिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित 500 महिलाओं की रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट की प्रमुख रहीं।इन एक्ट की छात्रा सृजति घोष ने लक्ष्मी सहगल का किरदार निभाते हुए जबर्दस्त प्रस्तुति दी। कॉलेज के अध्यक्ष रजनीकांत दानी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण में कॉलेज मैनेजमेंट पदाधिकारियों प्रदीप सेठ, नलिनी पारेख, शिवानी डी शाह, उमेश ठक्कर, रेणुका भट्ट, बुलबुल भाई, जीतू भाई शाह आदि ने किया और समवेत राष्ट्र गीत गाया। कॉलेज के प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो समीक्षा खंडूरी, प्रो दिव्या उदेशी आदि और गणमान्य अतिथियों में जल थल और वायु सेना के विशिष्ट व्यक्तित्व सूबेदार संजय प्रसाद और लांस नायक जन बहादुर सारू मौजूद रहे जिनको लक्ष्मी सहगल का चित्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज डी शाह की ओर से शिवानी डी शाह ने शुभकामनाएं दीं। रेणुका भट्ट और नलिनी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया। भवानीपुर स्कूल ने ड्रम के साथ मार्चपास्ट और भवानीपुर कॉलेज की एनसीसी टीम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट को रैंक प्रदान किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के क्रिसेंडो, फ्लेम कलेक्टिव के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही भवानीपुर एजूकेशन गुजराती स्कूल के छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन वंशिका सूर्यवंशी और लक्ष्य शर्मा ने किया। संयोजन डीन अॉफिस द्वारा संपन्न किया गया। डॉ वसुंधरा मिश्र ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।