स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिखी अनेकता में एकता

 कोलकाता ।  द बोधिचार्य स्कूल में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ध्वजा आरोहण मुख्य अतिथि सच्चिदानंद राय के द्वारा किया गया जो संगई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से थे। ध्वज उत्तोलन के बाद मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के उप प्रधानाचार्या तपोषी गोस्वामी और मोहम्मद अरमान उद्दीन जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,हेड मैम और अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका भी उपस्थित थे।आज सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप दे ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबको प्रेरित करते हुए भाषण दिए। कार्यक्रम शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ । कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंजली पांडे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण दिया।इस अवसर पर देश भक्ति गीत कुछ विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9वीं के विद्यार्थी द्वारा कराटे का सुंदर प्रदर्शन किया गया। अनेकता में एकता शीर्षक पर नाट्य किया गया जिसमें कक्षा 9वीं के विद्यार्थी ‘श्रेया दुबे, अर्चना शाह, मेघा सिंह, एम मेघना, साहिल रेजा, संकेत कुमार, लक्ष्मी कुमारी, जीशान अख्तर, जोया खान,निखिल सिंह,अंशुमन कुमार शाह, रितिका शर्मा,अनूप यादव के द्वारा किया गया।कक्षा ग्यारहवीं के रुद्र प्रताप यादव ने सुंदर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छोटे क्लासेज के विद्यार्थी भी अपनी प्रस्तुति दी जो बहुत ही आनंदमय रहा।इस कार्यक्रम में सौरभ मिश्रा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।सभी विद्यार्थियों का शिक्षक गणों की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सुष्मिता पण्डित ने किया।

priti- shaw