हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने सरकारी पहल ‘लेट गर्ल्स लर्न’ के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से हाथ मिलाया है। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करना है. फ्रीडा ने बताया कि वह जून के आखिरी और जुलाई की शुरुआत में ‘लेट गर्ल्स लर्न’ पहल के हिस्से के रूप में मिशेल ओबामा, उनकी बेटियों- साशा, मालिया और उनकी दादी मारियन रॉबिनसन के साथ लाइबेरिया, मोरक्को और स्पेन की यात्रा करेंगी। इस यात्रा के दौरान फ्रीडा को युवा लड़कियों से शिक्षा और स्कूली पढ़ाई पूरी करने के महत्व पर बात करनी होगी. लाइबेरिया से इस पहल की शुरुआत करते हुए फ्रीडा और मिशेल एक चर्चा में हिस्सा लेंगी. इस दौरान लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ भी उनसे मुलाकात करेंगी। पहल के अगले चरण मोरक्को में मिशेल और फ्रीडा का साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप देंगी. इस दौरान वे उन चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगी, जिनका अफ्रीकी देश की महिलाएं आए दिन सामना करती हैं।