फादर्स डे पर एआईएफसीआर एवं इस्पात ने की पदयात्रा

कोलकाता । आयुष्मान इनिशिएटिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एआईएफसीआर) ने फादर्स डे पर इस्पात के सहयोग से वॉक यानी पदयात्रा आयोजित की । गत 18 जून रविवार को फादर्स डे पर करुणामयी से सॉल्टलेक सिटी सेंटर तक यह पदयात्रा चली । इस पदयात्रा में प्रख्यात खिलाड़ी दिव्येंदु बरुआ, सायन भट्टाचार्य, पं. मलार घोष, गायक सुमित राय, मल्लिका घोष, अधिवक्ता अम्मर जाकी, अधिवक्ता सप्तदीप सिंह और महानगर के सरोगेट पिता अभिषेक पॉल ने भी भाग लिया । एआईएफसीआर के मानद सचिव अरिजीत मित्रा बच्चे के जीवन में पिता के महत्व और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । इस्पात के सचिव रितेश बसाक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावक के रूप में पिता की भूमिका के प्रति जागरुकता लाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है । ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरुआ ने कहा कि पिता का आदर करने पर जोर देते हुए कहा कि पिता सिर्फ परिवार के लिए रोटी ही नहीं कमाता । कार्यक्रम का समापन सुमित राय के गायन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।