डॉ. वर्गीज कुरियर मेमोरियल ओरायन में पर्यावरण कार्यकर्ता आशीष कोठारी का व्याख्यान

कोलकाता/ जमशेदपुर : एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने हाल ही में 7 वें डॉ वर्गीज कुरियन मेमोरियल ओरेशन का आयोजन किया। फ्रॉम अर्रुप सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी (फेसेज), एक्सएलआरआई के तत्वावधान में, एएमयूएल के संस्थापक डॉ. वर्गीज कुरियन की याद में, जिसे “द मिल्कमैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है, का उद्देश्य ओरायन को सुनने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विचारशील नेताओं, सामाजिक उद्यमियों, विकास क्षेत्र के पेशेवरों और नीति निर्माताओं से सीखें जिन्होंने एक सशक्त, समृद्ध और टिकाऊ समाज के विचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस साल प्रख्यात पर्यावरण कार्यकर्ता और कल्पवृक्ष के संस्थापक आशीष कोठारी ने इको -स्वराज : रिकवरी टुवार्ड्स जस्टिस एंड सस्टेनिबिलिटी विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में पिछले 10 साल में विकास के नाम पर वृक्षों के काटने तथा वन भूमि को नष्ट करने पर चिन्ता जतायी। उन्होंने इसे प्रकृति, संस्कति और समुदायों के प्रति हिंसा करार दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार ठहरकर सोचने की जरूरत है। इस अवसर पर एक्सएलआरआई के एस. जे. निदेशक फादर पी. क्रिस्ट्री तथा एक्सएलआरआई के यरोप सेन्टर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनिबिलिटी के संयोजक प्रो, रघुराम टाटा ने भी विचार रखे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।