कोलकाता : एचआईटीके कोलकाता में डिजाइनिंग कॉलेज खोलने की तैयारी में है। द हेरिटेज स्कूल ने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, विजयवाड़ा तथा कोलकाता सेन्टर फॉर क्रिएटिविटी के सहयोग से इन्टरनेशनल डिजाइन फेस्टिवल ऑफ डिजाइन स्टोरीज आयोजित किया। इस मौके पर हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटंस, कोलकाता के चेयरमैन एच. के. चौधरी ने कोलकाता में डिजाइनिंग संस्थान की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि एचआईटीके कोलकाता में स्थापित होने जा रहे भावी डिजाइनिंग कॉलेज की जानकारी दी। द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने विद्यार्थियों के लिए डिजाइनिंग को एक अच्छा कॅरियर बताया और कहा कि इसे केजी से बारहवीं कक्षा तक में भी पढ़ाया जा सकता है जिससे विद्यार्थी इससे परिचित हो सकें। कार्यक्रम में कोलकाता सेन्टर फॉर क्रिएटिविटी की उपाध्यक्ष रीना धवन, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के निदेशक प्रो. शेखर मुखर्जी, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटंस, कोलकाता के सीईओ पी.के. अग्रवाल मौजूद थे।