लोगों ने नाम दिया ‘सड़कों का डॉक्टर’
हैदराबाद : सड़कों पर हो रहे गड्ढों की वजह से आए दिन सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। हैदराबाद में लोगों को ‘सड़कों का डॉक्टर’ मिल गया है। पिछले 11 सालों से यह गंगाधर और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी यह काम करते आ रहे हैं। गंगाधर तिलक कटनाम सेवानिवृत रेलवे इंजीनियर हैं जिनकी उम्र 73 साल है। वहीं उनकी पत्नी का नाम वेंकटेश्वरी कटनाम है जिसकी उम्र 64 साल है। इन्हें हैदराबाद की सड़कों पर जगह-जगह सड़कों के गढ्डे भरते हुए देखा जाता है। गंगाधर इस काम में अपनी हर महीने की पेंशन का पैसा भी खर्च करते हैं। वे अब तक 40 लाख खर्च कर 2000 गढ्डे भर चुके हैं। गंगाधर के अनुसार, उन्होंने ये काम रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद शुरू किया। उन्होंने इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बात भी की लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो खुद अपनी पत्नी के साथ इसे करने लगे। उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें सड़कों का डॉक्टर कहते हैं। इस काम को करने से पहले गंगाधर ने 35 साल तक रेलवे में नौकरी की। उसके बाद वे इंजीनियर के तौर पर एक सॉफ्टेवयर कंपनी में काम करने लगे। इस दम्पति ने मिलकर एक संस्था की स्थापना भी की जिसे श्रमदान नाम दिया। यहां आकर कोई भी व्यक्ति सड़कों के गढ्डे भरने के लिए राशि दान कर सकता है।
(साभार – दैनिक भास्कर)