कोलकाता । कोविड के बाद पहली बार हेरिटेज लॉ कॉलेज ने एक इंटर कॉलेज वाद – विवाद प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का विषय था, “सदन मानता है कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड भारत में एक दूर का सपना है”। इस प्रतियोगिता में कलकत्ता विश्वविद्यालय के विधि विभाग, जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज, सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के साथ-साथ हेरिटेज लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्य सुंदर सारंगी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। सारंगी कलकत्ता हाईकोर्ट के अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट एसोसिएशन एवं इंडियन काउंसिल ऑफ आर्ब्रिट्रेशन विद लीगल एड सर्विसेज, पश्चिम बंगाल के सदस्य भी हैं।
हेरिटेज लॉ कॉलेज के डीन प्रो. एस.एस. चटर्जी ने विषय पर अपनी बात रखी। जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज की छात्र टीम विजेता बनी और विजेता टीम से अद्रिता चौधरी सर्वश्रेष्ठ वक्ता बनीं। हेरिटेज लॉ कॉलेज उपविजेता रहा।