हावड़ा : हावड़ा के कल्पना चावला ऑडिटोरियम के तत्वाधान में रविवार को इदारा महफ़िल-ए-खुश रंग की 7वी. वार्षिक पुरस्कार एवं जयन्ती आयोजित की गई। हर वर्ष विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष इस समारोह में कुल दस लोगों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वर्ष का युवा साहित्यकार सम्मान ‘राइजिंग स्टार’ की श्रेणी में युवा कवि ‘नीरज सिंह’ को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर उर्दू शायर एवं विद्वान क़ैसर शमीम जी ने की। सभागार में प्रमुख अतिथि के तौर पर आरती सिंह,इस्माइल परवाज़, कपिल आर्य, इम्तिआज़ अहमद, उस्मान जावेद, जमाल अहमद जमाल, डॉ. मुश्ताक अंजुम तथा अन्य लोग मैजूद थे। इस वर्ष का मौलाना अबुल कलाम अज़ाद पुरस्कार, सोहेब रज़ा फ़ातमी को, कबीर दास पुरुस्कार, कपिल आर्य को, मदर टेरेसा पुरस्कार,ज़नाब हातिम ताई तथा युवा साहित्यकार सम्मान ‘नीरज सिंह’ को दिया गया। नीरज सिंह ने देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता को अति आवश्यक बताया, उनके अनुसार इसके बिना अखंड हिंदुस्तान की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हिन्दी तथा उर्दू के सामाजिक सौहार्द से बनी यह संस्था हिन्दी तथा उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी शानदार कार्य कर रही है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ज़नाब ताहीर बंग दहलवी ने किया। इदारा महफिल-ए-ख़ुश रंग के संयोजक अफ़ज़ल खान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।