कोलकाता : प्राचीन भारतीय परम्परा और आधुनिक चिकित्सकीय शोधों के समन्वय से एक स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री सत्यानन्द महापीठ ने एक सम्मेलन किया। संस्था ने यह आयोजन वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ योगा एंड नेचुरापैथी तथा पश्चिम बंग आयुर्वेद परिषद के सहयोग से किया। ‘सोहम 2020’ नामक इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन संघजननी सन्यासिनी श्री अर्चना पुरी माँ ने किया। इस मौके पर काउंसिल ऑफ योगा एंड नेचुरापैथी, वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष डॉ. तुषार सील, पश्चिम बंग आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ. पी. के सिंह राय, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अजीत सक्सेना, जेआईएस यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. बिमल चन्द्र मल उपस्थित थे। श्री सत्यानन्द महापीठ के अध्यक्ष स्वामी मृगानन्द ‘सोहम 2020’ भारतीय आध्यात्मिक बुद्धिमता और योग से युक्त जीवनशैली अपनाने की ओर पहला चरण है जिससे समग्र विकास हो, जीवन की गुणवत्ता बढ़ी जिससे आने वाली पीढ़ियाँ स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीएँ।