सौरव गांगुली, सुनील छेत्री जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ब्रांड अम्बासडर

कोलकाता : बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली और भारतीय फुटबॉल टीम के और बंगलुरू एफ सी के कप्तान सुनील छेत्री जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ब्रांड अम्बास्डर होंगे। ये दोनों कम्पनी के ‘लीडर्स च्वॉइस’ विपणन अभियान का चेहरा होंगे। विज्ञप्ति के अनुसार जेएसडब्ल्यू समूह ने पहली बार किसी विपणन अभियान में शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल किया है। जेएसडब्ल्यू सीमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक पार्थ जिन्दल ने कहा कि इन दोनों ने ही कप्तान के रूप में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को क्रिकेट और फुटबॉल की दुनिया में नयी ऊँचाई दी है। सौरभ गांगुली तथा सुनील छेत्री, दोनों ने ही अपनी इस नयी भूमिका को लेकर खुशी जतायी। गांगुली ने कहा, ‘‘ मुझे जेएसडब्ल्यू सीमेंट से जुड़कर खुशी हुई है। कम्पनी को अपने ब्रांड की विरासत, उत्पाद की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।” छेत्री ने कहा, ‘‘ एक एथलीट के रूप में मैं उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने में विश्वास करता हूँ। इसके साथ ही मैं समाज की भलाई और विकास में योगदान देता हूँ। जेएसडब्ल्यू सीमेंट 14 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह की कम्पनी है। कम्पनी ने गत 20 जून से पश्चिम बंगाल, बिहार और ओड़िशा में नया मार्केटिंग अभियान लीडर्स चॉइस शुरू किया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।