कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में प्राथमिक विभाग की छात्राओं ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। नर्सरी की छात्राओं ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में खुद को प्रस्तुत किया। वीडियो और पावर प्वाइंट प्रस्तुति छात्राओं को दिखायी गयी। भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों, स्वाधीनता सेनानियों और राष्ट्रीय ध्वज को लेकर क्विज भी हुआ। किंडरगार्टन की छात्राओं ने कागज मोड़ने की तकनीक से राष्ट्रीय ध्वज बनाया। गणतंत्र दिवस समारोह के वीडियो इनको दिखाये गये। पहली और दूसरी कक्षा की छात्राओं ने तिरंगे के रंग में खुद को सजाया और भारतीय संविधान के बारे में बताया। तीसरी कक्षा में ‘अनेकता में एकता’ और ‘नागरिकों के अधिकारों’ पर एकांकी का मंचन हुआ। संविधान के महत्व पर चौथी और पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने प्रस्तुति दी। डॉ. बी. आऱ. अम्बेडकर पर एक वीडियो प्रस्तुति दी गयी। राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण कविताओं व गीतों की प्रस्तुति भी की गयी