सामाजिक थ्रिलर ‘एवरी 68 मिनट्स ‘ की स्क्रीनिंग

कोलकाता : आनन्दिता सर्वाधिकारी द्वारा निर्देशित सामाजिक थ्रिलर ‘एवरी 68 मिनट्स ‘ का प्रदर्शन किया गया। फिल्म की परिकल्पना लाल भाटिया तथा इमरान जाकी की है और इसका निर्माण आदिल हुसैन के सहयोग से डेविड एंड गोलिथ फिल्म्स ने किया है। फिल्म में ऋचा शर्मा, आदिल हुसैन और टोटा रायचौधरी ने काम किया है। यह फिल्म भारतीय विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों के अन्धकारमय पक्ष को दिखाती है। फिल्म में दहेज और घरेलू हिंसा की समस्या को दिखाया गया है। संगीत विक्रम घोष का है और फिल्म छायांकन मानस गांगुली का है। सम्पादन अर्घ्यकमल मित्र ने किया है। फिल्म में भारत कौल, अरुप रतन राय, लावणी सरकार, चन्दन सेन और टिटास दत्ता ने भी काम किया है। फिल्म की स्क्रिनिंग महानगर के एक होटल में की गयी। फिल्म का उद्घाटन सिक्किम ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल 2020 में किया गया था। फिल्म के निर्माता लाल भाटिया और इमरान जाकी ने कहा कि फिल्मों के अतिरिक्त यह प्रोडक्शन हाउस वेब सीरिज भी बनायेगा। फिल्म की अभिनेत्री ऋचा शर्मा ने घरेलू हिंसा के प्रति जागरुक होने पर जोर दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।