सरकार ने कहा- दूसरी खुराक की जरूरत नहीं

कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज पर स्पष्ट किया रूख

नयी दिल्ली, एजेंसी। कोविड -19 मामलों में स्पष्ट वृद्धि के बीच सरकारी सूत्रों ने कहा कि अब तक किसी दूसरे कोविड -19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता नहीं है। सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘पहले हमें देश में बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।’ कोविड -19 मामलों में उछाल के बीच सरकारी सूत्रों ने कहा, अब तक की रिपोर्ट्स के आधार पर फिलहाल किसी दूसरे कोविड -19 बूस्टर खुराक की जरूरत नहीं है।
सूत्रों ने कहा, ‘पहले देश में बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 134 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 2,582 है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक (95.13 करोड़ दूसरी खुराक और 22.41 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।