सबसे लम्बे समय तक वन डे खेलने वाली विश्व की दूसरी क्रिकेटर बनीं मिताली

नयी दिल्ली : भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दो रिकॉर्ड बनाए। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही मिताली सबसे लंबे वक्त (21 साल 254 दिन) तक खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है। मिताली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनका वनडे करियर 22 साल, 91 दिन का रहा है। मिताली ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है। जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल, 184 दिन का रहा।
200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं मिताली
मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं। उनके बाद 100+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
मिताली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन
मिताली ने अब तक वनडे में 50.64 की औसत से 6938 रन बनाए हैं। वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने 7 शतक और 54 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अब तक 34.95 की औसत से 2412 रन बनाए। इस दौरान 3 सेंचुरी और 11 फिफ्टी भी लगाईं। हरमन तीसरी भारतीय टॉप स्कोरर हैं। दूसरे नंबर पर अंजुम हैं। उनके नाम 127 वनडे में 31.38 की औसत से 2856 रन दर्ज हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।