कहते हैं कि मॉडलिंग की दुनिया में सुन्दर दिखना बहुत जरूरी है और बात एक हद तक सही भी है मगर क्या इसका मतलब यह है कि आम लोग मॉडल नहीं बन सकते? हम कहते हैं कि खूबसूरती आपकी सूरत के साथ सीरत में होती है…एक स्वतन्त्र व्यक्तित्व में होती है और एक आजाद सोच में होती है इसलिए शुभजिता और शी की पहल शुभजिता पूजो शूट में में हमने खूबसूरते स्थापित मापदंडों को जरा सा अलग रखा और मॉडलिंग के लिए चेहरे से अधिक उस उत्साह, जुनून और जोश को महत्व दिया जो सपने पूरा करने की जिद पर है….फैशन की दुनिया में यह स्तम्भ इसी के लिए हैं…मॉडलिंग की चाह रखने वालों के लिए –
एलोना पोद्दार गृहिणी हैं मगर पिछले 6 महीने से मॉडलिंग कर रही हैं। इन्होंने एसबीआई, टी बी जेड के लिए मॉडलिंग की है। एलोना पहले एक निजी फर्म में बतौर सेल्स कोऑर्डिनेर काम कर चुकी हैं और बिक्री और बाजार इन दोनों का अनुभव इनके पास है।