कोलकाता । उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को सन्मार्ग की तरफ से दो श्रेणियों में बिजनेस अवार्ड्स प्रदान किये गये। इनमें से एक एक श्रेणी एक्सिलेंस अवार्ड्,और दूसरा डिस्टिंग्विस्ड अवार्ड्स था। टीटागढ़ वैगन लिमिटेड के चेयरमैमन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। बिजनेस लीडर ऑफ द इयर का अवार्ड बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के एम डी एवं सीईओ अभिजीत रॉय, आउटस्टैंडिंग ऑन्ट्रोप्रेनियरऑफ द इयर का अवार्ड कपीवा आर्युवेद के अमीव शर्मा को दिया गया। भद्रेश्वर ग्रुप के संस्थापक सनत कुमार नन्दी को भारत अभिमान अवार्ड दिया गया। सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड्स 2022 के निर्णायकों में इमामी लिमिटेड की निदेशक प्रीति ए. सुरेका, निक्को इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड चेयरमैन राजीव कौल, पैटन ग्रुप के एम डी संजय बुधिया और एमएमआईएफएस कैटल सविर्सेज लिमिटेड के निदेशक उत्सव पारेख शामिल थे। एक्सिलेंस अवार्ड के विजेता का चुनाव प्राप्त आवेदनों में से मूर सिंघी (नॉलेज पार्टनर) द्वारा चयनित नामों के आधार पर किया गया। वहीं डिस्टिग्विस्ड अवार्ड्स प्रत्यक्ष तौर पर क्षेत्र के अग्रणी लोगों को प्रदान किये जाते हैं। सन्मार्ग की निदेशक रुचिका गुप्ता ने कहा कि सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड्स अर्थजगत में नेतृत्व कर रहे लोगों के कार्यों और प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है। यह वार्षिक पहल नये उद्यमियों को भी प्रेरित करेगा। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सन्मार्ग की ओर से नवीन सोच की खोज नामक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अंतिम विजेता का चुनाव मुम्बई एंजल नेटवर्क की सह संस्थापक नंदिनी मानसिंघिका, सन्मार्ग ग्रुप के चेयरमैन विवेक गुप्ता और सुपर्रटॉन इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं एंव मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल भंडारी करेंगे।