जेनेवा : संयुक्त राष्ट्र की सूची में ट्रांसजेंडरों को मानसिक रोगी की श्रेणी से हटा दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 55,000 रोगों की सूची की जो पुस्तिका जारी की है, उसमें ट्रांसजेंडरों की अवस्था को दूसरी श्रेणी में डाला गया है। नई पुस्तिका को हालांकि अभी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की स्वीकृति नहीं मिली है। इस तथाकथित ‘लैंगिक अयोग्यता’ को मानसिक रोग की श्रेणी से हटाकर यौन रोग की श्रेणी में डाल दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य एवं शोध विभाग के संयोजक लेल से ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इसकी श्रेणी में बदलाव इसके ‘धब्बे’ को कुछ कम करेगा और इससे उनकी सामाजिक स्वीकार्यता में मदद मिलेगी।’
इस दस्तावेज को विश्व स्वास्थ्य संगठन की जेनेवा में अगले मई में होने वाली बैठक में सदस्य देशों से स्वीकृति देने को कहा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद नई सूची 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी।