शाम रूमानी हो गई एक शाम गजलों के नाम कार्यक्रम में

कोलकाता । राजस्थान की रचनाकार इकाई ने देश के कोने कोने के ग़ज़लकारों से खूबसूरत महफ़िल सजाई । संस्थापक सुरेश चौधरी जी के उद्बोधन के पश्चात एक से बढ़कर एक गजलों का लुत्फ़ दर्शकों ने उठाया और सराहा। मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह होश ,विशिष्ट अतिथि झारखंड के कृष्ण कुमार नाज़, सुशील साहिल और शालिनी नायक सह्बा थी।वहीं आराधना प्रसाद जी ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। रचनाकार की रचना सरन, आशा पांडे ओझा तथा ज्योत्सना सक्सेना की सक्रिय सहभागिता रही। निरुपमा चतुर्वेदी के सधे मंच संचालन ने सबको बांधे रखा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।