कोलकाता : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने हाल ही में वुहान में कोरोना वायरस में फँसे नागरिकों को निकालने वाले अभियान ‘एवैक्यूएशन ऑपरेशन’ में सक्रियता के लिए एयर इंडिया के 68 कर्मियों को सम्मानित किया गया। कर्मियों को मंत्री की ओर से सराहना पत्र प्रदान किया गया। यह सराहना पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किया गया था। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह, एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल, एयर इंडिया के पूर्व सीएमडी अश्विनी लोहानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कोरोना वायरस से आक्रांत वुहान में 647 भारतीयों के साथ मालदीव के 7 नागरिकों का भी उद्धार किया गया था। गौरतलब है कि इसके लिए एयर इंडिया ने 423 सीटों वाला बी -747 एयरक्राफ्ट लगातार दो दिनों तक वुहान में भेजा था और इस पूरे ऑपरेशन में एयर इंडिया के 68 कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी थी। ऑपरेशन का नेतृत्व ऑपरेशन डायरेक्टर अमिताभ सिंह ने किया था। इस टीम में 8 पायलट, 30 केबिन क्रू, 10 कमर्शियल स्टाफ और एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।