मुम्बई : देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के मरीन लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आधुनिक शौचालय बनवाया है। यहां तैयार टॉयलेट में पानी को फुहार रूप में छोड़ने वाले नलों को लगाया है। इससे पानी की काफी बचत होती है। रेलवे ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर टॉयलेट के फोटो और जानकारी पोस्ट कीं, जो वायरल हो रही है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस आधुनिक सुविधाओं वाले शौचालय से हर साल करीब 3-4 लाख लीटर पानी की बचत होगी। टॉयलेट का इंटीरियर वुडन कॉन्सेप्ट पर बेस है। टॉयलेट की छत को मंगलुरु स्टाइल कैनॉपी शेप दिया गया है। इस पर पानी नहीं ठहरता है। मरीन लाइन स्टेशन मुंबई के व्यवस्तम स्टेशनों में से एक है। यहाँ से हर दिन लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं।