नयी दिल्ली : स्ट्राइकर रानी रामपाल ही इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों में 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी। रानी के नेतृत्व में भारत ने पिछले साल एशिया कप का खिताब जीता था। उपकप्तान की जिम्मेदारी अनुभवी गोलकीपर सविता को सौंपी गई है। राजरानी इतिमर्पू को रिजर्व गोलकीपर के रूप में टीम में रखा गया है। भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतकर सीधे 2020 टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाना चाहेगी। भारतीय टीम को दुनिया की आठवें नंबर की टीम चीन और नौवें नंबर की कोरिया से कड़ी टक्कर मिलेगी।
मुख्य कोच शोएर्ड मराइन टीम ने कहा कि टीम में अनुभवी एवं युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि सबके पास बड़े मैचों में खेलने का अनुभव है। 21 जुलाई से लंदन में शुरू हो रहे विश्व कप में टीम के प्रदर्शन का एशियाई खेलों पर असर पड़ेगा। लंदन में खेलना एशियाई खेलों से पहले टीम के आत्मविश्वास के लिए अच्छा होगा। मैं कह सकता हूं कि खिलाड़ी अच्छे हैं और वे किसी भी टीम के खिलाफ जीतने में सक्षम हैं। लेकिन जब आप खुद इसका अनुभव करते हैं तो आत्मविश्वास का स्तर बढ़ाना अच्छा होता है।
टीमें इस प्रकार हैंः
गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमर्पू।
डिफेंडर : दीप इक्का, सुनीता लाकड़ा, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर।
मिडफील्डर : नमिता टोपो, लिलिमा मिंज, मोनिका, उदिता, निक्की प्रधान, नेहा गोयल।
फॉरवर्ड : रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेस्यिामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर।