कोलकाता । राज्य की उद्योग, वाणिज्य और उद्यम मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। उद्योग जगत को भी राज्य के गुलविल अम्बास्डर बनना चाहिए। एमसीसीआई द्वारा राज्य में औद्योगिक प्रगति को लेकर आयोजित एक परिचर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य जलवायु, मौसम, उपभोक्ताओं समेत सभी दृष्टि से अच्छी स्थिति में है। देओचा पंचमी में कोयले की खान और ताजपुर में डीप सीपोर्ट का काम प्रगति पर है। डॉ. पांजा ने सृजनात्मक उद्योगों के तहत कला एवं हस्तशिल्प उद्योग एवं उनके माध्यम से रोजगार सृजन की बात की औऱ इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने इस धारणा को खारिज किया कि राज्य में कोई बड़ा निवेश नहीं है और कहा कि 2011 के बाद से औद्योगिक हड़ताल नहीं हुई,यह निरंतरता एक सकारात्मक संकेत है। एमसीसीआई के अध्यक्ष ऋषभ कोठारी ने अपने स्वागत भाषण में दक्षिण 24 परगना के नुंगी, महेशतला में एक थोक परिधान हब स्थापित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की पहल की सराहना की। एमसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित बेरीवाला ने डॉ. शशि पांजा से बिजली गहन उद्योगों, विशेष रूप से स्टील के टैरिफ मुद्दों पर ध्यान देने का अनुरोध किया। धन्यवाद ज्ञापन एमसीसीआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ललित बेरीवाल ने दिया।