कोलकाता : कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से असंख्य लोगों के सामने भोजन की समस्या हो गयी है। ऐसी स्थिति में रक्षक फाउंडेशन ने गत 28 मार्च को कोलकाता पुलिस के साथ दुर्वार समिति में पंजीकृत बुजुर्ग यौनकर्मियों के परिवारों को राशन बाँटा। यह राशन ‘दुर्बार’ की सदस्य यौनकर्मियों और कोलकाता पुलिस की योजना ‘नव दिशा’ में पंजीकृत टॉलीगंज इलाके में फुटपाथ और बस्तियों में रह रहे बच्चों को चारु मार्केट पुलिस स्टेशन से बाँटा गया। रक्षक फाउंडेशन ने एक राशन राहत सामग्री किट बनायी थी जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, खाने का तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, शामिल थी और यह किट हर परिवार को दी गयी। रक्षक फाउंडेशन ने अपने शुभचिन्तकों के साथ 500 परिवारों को यह सहायता दी। रक्षक फाउंडेशन की प्रबन्धन ट्रस्टी चैताली दास ने इस कठिन समय में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, मेडिकल सहायक, पुलिस और सिविक वॉलेन्टियरों के प्रति भी आभार जताया।