कोलकाता । मध्य कोलकाता के बहुचर्चित दुर्गापूजा कमेटियों में एक “यंग बॉयज क्लब” दुर्गा पूजा कमेटी ने इस वर्ष “ऑपरेशन सिंदूर” थीम के जरिए भारत के सशस्त्र बलों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी स्थापना के 56वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। तारा चंद दत्ता स्ट्रीट और सेंट्रल एवेन्यू को रवींद्र सरणी से जोड़ने वाले एक ऐतिहासिक स्थल में बने भव्य थीम पर यह जीवंत पूजा मंडप, हज़ारों लोगों को इसकी भव्यता को देखने के लिए अपनी ओर आकर्षित करेगा। कलाकार देबशंकर महेश द्वारा डिज़ाइन किए गए इस मनमोहक पंडाल में कई आकर्षक कलाकृतियाँ हैं, जो थीम को जीवंत बनाती हैं। इस मंडप में दर्शकों को भारतीय सेना के टैंकों और मिसाइलों की जीवंत प्रतिकृतियाँ देखने को मिलेंगी। इस थीम का मुख्य आकर्षण भारतीय सेना का सिर गौरव से ऊंचा करनेवाली देश की वो दो वीर बेटियां, महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सम्मान हैं। उनकी प्रतिकृतियाँ सेना में महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व के सशक्त प्रतीक के रूप में खड़ी हैं। यंग बॉयज क्लब के मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने कहा, दुर्गा पूजा हमारे लिए एक उत्सव से कहीं बढ़कर है। यह एक भावना है, जो लोगों को एक साथ बांधती है। हर साल हम एक ऐसी थीम प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं, जो न केवल आगंतुकों को आकर्षित करे, बल्कि अपने मंडप के जरिए एक गहरा संदेश भी दे। इस अवसर पर यंग बॉयज़ क्लब के युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हम अपने उन सैनिकों के साहस और बलिदान को सलाम करना चाहते हैं, जो अटूट समर्पण के साथ हमारे देश की रक्षा करते हैं। यंग बॉयज़ क्लब के सह-आयोजक विनोद सिंह ने कहा, हर साल हमारा लक्ष्य एक ऐसी दुर्गा पूजा का आयोजन करना है, जो न केवल भव्यता के माध्यम से, बल्कि सार्थक कहानियों के माध्यम से भी एक अमिट छाप छोड़े। मूर्तिकार कुशध्वज बेरा ने देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई है। पंडाल की थीम देशभक्ति से ओतप्रोत है। वहीं दुर्गा प्रतिमा अपनी पारंपरिक शैली को बरकरार रखते हुए पुराने और नए का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण प्रस्तुत करती है। यह अनूठा डिज़ाइन न केवल देवी का सम्मान करता है, बल्कि भारतीय सेना की वीरता को भी नमन करता है।