मातृभाषा दिवस पर एचआईटीके के पूर्व विद्यार्थी ने शुरू की बांग्ला में वेबसाइट

ऐसा करने वाला पहला उद्यमी है राहुल
कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का पूर्व छात्र राहुल बसाक बांग्ला में अपनी वेबसाइट बनाने का पहला बंगाली उद्यमी बन गया है। राहुल बी.टेक -आई टी के 2017 के बैच का विद्यार्थी है। राहुल टेड्स स्पीकर यानी वक्ता है और उसने दो कम्पनियों, माई कैनवास टॉक और आमार कैनवस की स्थापना की है। माई कैनवस टॉक एक यू ट्यूब चैनल है जहाँ विभिन्न पृष्ठूमियों के प्रेरक लोगों की कहानियाँ साझा की जाती हैं। वहीं आमार कैनवस पर विश्व भर के कलाकारों की कलाकृतियाँ बेची जाती हैं। माई कैनवस ने कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें से एक बंगाल चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आन्ट्रेप्रेनियर कन्क्लेव में प्रदान किया गया था। राहुल को कई टॉक शो में बतौर प्रेरक वक्ता एवं निर्णायक आमंत्रित भी किया जा चुका है। राहुल ने कहा कि यह उसकी वेबसाइट का बीटा वर्जन है और भविष्य में वह इसे बड़े पैमाने पर आरम्भ करेगा। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप कुमार अग्रवाल ने राहुल को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर यह संस्थान के पूर्व छात्र राहुल का विनम्र योगदान है। उसके दूसरे विद्यार्थियों के लिए उदाहरण पेश किया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।